Animal Attendant Syllabus 2024 in Hindi- पशु परिचारक भर्ती सिलेबस & Exam Pattern, Exam Date

Animal Attendant Syllabus 2024 in Hindi– राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रिस्तरीय सेवा चयन बोर्ड(RSMSSB) के द्वारा पशु परिचारक भर्ती 2024 की परीक्षा के लिए सिलेबस (पाठ्यक्रम) को बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया हैl वे सभी उम्मीदवार जिन्होंने पशु परिचारक भर्ती 2024 के आवेदन किया और सिलेबस (पाठ्यक्रम) की जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो लेख को पूर्ण पढ़ेl

सभी उम्मीदवारों को सूचित किया जाता है की आप को इस लेख में सिलेबस (पाठ्यक्रम) के साथ -साथ Exam Pattern, Exam Date जिसे सभी विषयों की जानकारी विस्तार से मिलेगीl इसलिए सभी उम्मीदवार लेख को अंत तक आवश्य पढ़ेl पशु परिचर भर्ती 2024 की परीक्षा में भाग लेने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए बोर्ड द्वारा कुल 150 प्रशन का पेपर निर्धारित किया जाएगा तथा सभी उम्मीदवारों के लिए इन सभी प्रशन को हाल करने के लिए 3 घंटे का समय दिया जाएगा।

Animal Attendant Syllabus 2024 in Hindi & Notification Overview

राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रिस्तरीय सेवा चयन बोर्ड(RSMSSB) के द्वारा Rajasthan Animal Attendant Recruitment 2024 के लिए अधिकारिक अधिसूचना 06 अक्टूबर 2023 को जारी की गयी थीl और इस भर्ती के लिए आवेदन 17 जनवरी 2024 से शुरू किये गये थे तथा आवेदन की अंतिम तिथि दिनाकं 19 फ़रवरी 2024 को चुना गया थाl अधिकारिक आंकड़ो के अनुसार इस भर्ती के लिए कुल 5934 रिक्तियों की घोषणा की गयी थीl सभी उम्मीदवार निचे दी गयी सारणी को ध्यानपूर्वक पढ़ेl

विषय -वस्तुविवरण
भर्ती का नामRajasthan Animal Attendant Recruitment 2024 / राजस्थान पशु परिचारक भर्ती 2024
देशभारत
संगठनराजस्थान अधीनस्थ और मंत्रिस्तरीय सेवा चयन बोर्ड(RSMSSB)
रिक्तियों की संख्याकुल 5934 रिक्तिया
पदों के नामविभिन्न प्रकार के पAnimal Attendant
आवेदन प्रकारऑनलाइन
आवेदन की शुरुआत 17 जनवरी 2024 से
आवेदन की अंतिम तिथि19 फ़रवरी 2024
शैक्षणिक योग्यता10वीं कक्षा उत्तीर्ण और संबंधित क्षेत्र में डिप्लोमा या डिग्री
आयु सीमान्यूनतम 18 वर्ष तथा अधिकतम 40 वर्ष तक
Exam Date 15 से 18 दिस्मबर 2024 तक
लेख का नाम Animal Attendant Syllabus 2024 in Hindi
Join Our WhatsApp ChannelJoin Now
Join Our Telegram ChannelJoin Now
Rajasthan Animal Attendant Recruitment 2024

राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रिस्तरीय सेवा चयन बोर्ड(RSMSSB) के द्वारा Rajasthan Animal Attendant Recruitment 2024 के लिए परीक्षा का आयोजन 15 से 18 दिस्मबर 2024 तक किया जा सकता हैl अधिक जानकारी के लिए इच्छुक उम्मीदवार चयन बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट को चेक कर सकते हैl

Animal Attendant Syllabus of Question Paper Part A

सभी उम्मीदवारों को सूचित किया जाता है की पशु परिचर भर्ती 2024 की परीक्षा के पेपर के भाग (अ) के लिए आवश्यक सिलेबस निचे लिखा गया ध्यानपूर्वक पढ़े। Animal Attendant Syllabus 2024 in Hindi

  • Common Sense (सामान्य ज्ञान)
  • Daily science (दैनिक विज्ञान)
  • Mathematic (गणित)
  • Social study (सामाजिक अध्ययन)
  • Geography of Rajasthan (राजस्थान का भूगोल)
  • History (इतिहास)
  • Culture (संस्कृति)
  • Art (कला)
  • Contemporary (समसामयिक)

Animal Attendant Syllabus of Question Paper Part B

  • पशुपालन से संबंधित निम्न बिन्दुओं का सामान्य ज्ञान जिसमे प्रदेश में पशुओं की प्रमुख देशी नस्लें, कृत्रिम गर्भाधान, बधियाकरण, संकर प्रजनन, दुग्ध दोहन दुग्ध स्रवण काल, स्वच्छ दूध उत्पादन, पशु एवं कुक्कुट प्रबंधन, जैविक अपशिष्टों का निस्तारण, संतुलित पशु आहार, चारा फसलें, चारा / चारागाह विकास, स्वस्थ एवं बीमार पशुओं की पहचान, पशुओं में अंतः एवं बाह्य परजीवी रोग, पशुओं में टीकाकरण, पशुधन प्रसार, भेड़. बकरियों का स्वास्थ्य कलेण्डर, ऊन, मांस, दूध व अंडों का देश व राज्य में उत्पादन व स्थान, प्रति व्यक्ति दूध/मांस/अंडों की उपलब्धता, प्रति पशु दूध की उत्पादकता, ऊन कतरन, भार ढोने वाले पशु, वर्मी कम्पोस्ट खाद, पशुओं के चमडे एवं हड्डियों का उपयोग, पशुओं की उम्र ज्ञात करना, पॉलीथीन से पशुओं/पर्यावरण को हानि, पशु बीमा, पशु क्रय के समय रखी जाने वाली सावधानियाँ, पशु मेलें, पशुगणना, गौशाला प्रबंधन, साफ सफाई का महत्व, गोबर. मूत्र का उचित निष्पादन, पशुधन उत्पादों का विपणन, डेयरी विकास गतिविधियों तथा पशुपालन विभाग की प्रमुख योजनायें आदि का समावेश हो, पर वस्तुपूरक प्रकार के प्रश्न पूछे जाएँगे । Animal Attendant Syllabus 2024 in Hindi

Animal Attendant Exam Pattern 2024 RSMSSB

  • पाठ्यक्रम के अनुसार समान अंक वाले बहुविकल्पीय (वस्तुनिष्ठ प्रकार) के कुल 150 प्रश्न होंगे।
  • अधिकतम पूर्णांक 150 अंक होंगे।
  • प्रत्येक सही उत्तर के लिये अधिकतम 1 (एक) अंक देय होगा।
  • प्रत्येक गलत उत्तर के लिये 1/4 अंक काटा जावेगा।
  • प्रश्न पत्र में न्यूनतम 40% अंक लाना अनिवार्य होगा।
  • परीक्षा का मानक स्तर सैकण्डरी का होगा।

Animal Attendant Exam Exam Date 2024 RSMSSB

राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रिस्तरीय सेवा चयन बोर्ड(RSMSSB) के द्वारा Rajasthan Animal Attendant Recruitment 2024 के लिए परीक्षा का आयोजन 15 से 18 दिस्मबर 2024 तक किया जा सकता हैl अधिक जानकारी के लिए इच्छुक उम्मीदवार चयन बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट को चेक कर सकते हैl

एनिमल अटेंडेंट का सिलेबस क्या है?

Animal Attendant Syllabus of Question Paper Part B
पशुपालन से संबंधित निम्न बिन्दुओं का सामान्य ज्ञान जिसमे प्रदेश में पशुओं की प्रमुख देशी नस्लें, कृत्रिम गर्भाधान, बधियाकरण, संकर प्रजनन, दुग्ध दोहन दुग्ध स्रवण काल, स्वच्छ दूध उत्पादन, पशु एवं कुक्कुट प्रबंधन, जैविक अपशिष्टों का निस्तारण, संतुलित पशु आहार, चारा फसलें, चारा / चारागाह विकास, स्वस्थ एवं बीमार पशुओं की पहचान, पशुओं में अंतः एवं बाह्य परजीवी रोग, पशुओं में टीकाकरण, पशुधन प्रसार, भेड़. बकरियों का स्वास्थ्य कलेण्डर, ऊन, मांस, दूध व अंडों का देश व राज्य में उत्पादन व स्थान, प्रति व्यक्ति दूध/मांस/अंडों की उपलब्धता, प्रति पशु दूध की उत्पादकता, ऊन कतरन, भार ढोने वाले पशु, वर्मी कम्पोस्ट खाद, पशुओं के चमडे एवं हड्डियों का उपयोग, पशुओं की उम्र ज्ञात करना, पॉलीथीन से पशुओं/पर्यावरण को हानि, पशु बीमा, पशु क्रय के समय रखी जाने वाली सावधानियाँ, पशु मेलें, पशुगणना, गौशाला प्रबंधन, साफ सफाई का महत्व, गोबर. मूत्र का उचित निष्पादन, पशुधन उत्पादों का विपणन, डेयरी विकास गतिविधियों तथा पशुपालन विभाग की प्रमुख योजनायें आदि का समावेश हो, पर वस्तुपूरक प्रकार के प्रश्न पूछे जाएँगे ।

एनिमल अटेंडेंट भर्ती में कौन से विषय शामिल होंगे?

सभी उम्मीदवारों को सूचित किया जाता है की पशु परिचर भर्ती 2024 की परीक्षा के पेपर के भाग (अ) के लिए आवश्यक सिलेबस निचे लिखा गया ध्यानपूर्वक पढ़े।
Common Sense (सामान्य ज्ञान)
Daily science (दैनिक विज्ञान)
Mathematic (गणित)
Social study (सामाजिक अध्ययन)
Geography of Rajasthan (राजस्थान का भूगोल)
History (इतिहास)
Culture (संस्कृति)
Art (कला)
Contemporary (समसामयिक)

एनिमल अटेंडेंट के पेपर का नंबर कितना होता है?

पशु परिचर भर्ती 2024 की परीक्षा में भाग लेने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए बोर्ड द्वारा कुल 150 प्रशन का पेपर निर्धारित किया जाएगा तथा सभी उम्मीदवारों के लिए इन सभी प्रशन को हाल करने के लिए 3 घंटे का समय दिया जाएगा।

Leave a Comment