Central Bank of India Apprentice Recruitment 2024 in Hindi,सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में अपरेंटिस के 3000 पदों पर निकली भर्ती

Central Bank of India Apprentice Recruitment 2024 in Hindi सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में अपरेंटिस के पद पर कार्य करने के इन्छुक उम्मीदवारों के लिए एक सुन्हरा अवसर है | क्योकि सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया बैंक ने वर्तमान में अपनी अधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से एक नोटिफिकेशन जारी करते हुए , अपरेंटिस के कुल 3000 पदों जल्द से जल्द आवेदन पत्र मांगे है | इन्छुक व योग्य उम्मीदवार अपना आवेदन जल्दी से करे

Central Bank of India Apprentice Recruitment 2024 in Hindi जानकारी प्राप्त करने के लिए आप इस लेख को पूर्ण पढ़े क्योंकी आप को सरल भाषा में जानकारी देना हमारा कर्तव्य है | आप को इस लेख में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में अपरेंटिस पदों के लिए योग्यता , दस्तावेज ,और ऑनलाइन आवेदन इतियादी विषयों पर पूर्ण जानकारी मिलेगी | कृपया लेख को पूर्ण पढ़े |

Central Bank of India Apprentice Recruitment 2024 in Hindi ओवरव्यू

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया / CBI बैंक ने अपनी अधिकारिक वेबसाइट पर अधिसूचना प्रकशित करते हुए , अपरेंटिस के कुल 3000 पदों पर आवेदन की आरम्भिक तिथि दिनाकं 21 फरवरी 2024 से ऑनलाइन पंजीकरण की प्रकिर्या को शुरू किया है | आप को बता दे की सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया अपरेंटिस के पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि दिनाकं 06 मार्च 2024 को चुना गया है | इन्छुक व योग्य उम्मीदवार अपना आवेदन जल्दी से करे |

विषयवस्तु विवरण
भर्ती का नाम Central Bank of India Apprentice Recruitment 2024
देश भारत
विभाग Central Bank of India
श्रेणी सरकारी
पद का नाम Apprentice /
पदों की संख्या अपरेंटिस कुल 3000 पद
आवेदन प्रकार ऑनलाइन
आवेदन की शुरूआती तिथि दिनाकं 21 फरवरी 2024 से
आवेदन की अंतिम तिथि दिनाकं 06 मार्च 2024 तक
आयु सीमा न्यूनतम 20 वर्ष से अधिकतम 28 वर्ष तक
Central Bank of India Apprentice Recruitment 2024 in Hindi

Central Bank of India Apprentice Recruitment Educational Qualification 2024

आप को बता दे की Central Bank of India Apprentice Recruitment 2024 in Hindi के लिए शैक्षणिक योग्यताए अलग-अलग पदों के अनुसार अलग-अलग रखी गयी है | पंCentral Bank of India Apprentice Recruitment मानदंडों के नियमानुसार रखा गया है | आप को बता दे की Central Bank of India Apprentice Recruitment 2024 in Hindi की अधिसूचना के अनुसार पात्रता के मानदंड निमंलिखित है |

शैक्षिक योग्यता फॉर Apprentice Post

आप को बता दे की Central Bank of India Apprentice Recruitment 2024में भाग लेने वाले उम्मीदवारों सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के अपरेंटिस के पदों के लिए न्यूनतम शेक्षणिक योग्यताओ के रूप में 10th पास होना अनिवार्य है लेकिन अलग -अलग पदों के अनुसार Central Bank of India Apprentice Recruitment 2024 में भाग लेने वाले उम्मीदवारों की शेक्षणिक योग्यताओ को और अधिक बढ़ा दिया जाता है |

आयु सीमा फॉर Apprentice Post

आप को बता दे की Central Bank of India Apprentice Recruitment 2024 में भाग लेने वाले उम्मीदवारों को न्यूनतम 18 वर्ष तथा अधिकतम 28 वर्ष के पास तक को मान्यता दी जाती है | लेकीन Central Bank of India Apprentice Recruitment 2024 विभाग के नियमानुसार कुछ वर्गो के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छुट दी जाएगी जिसका विस्तार से विवरण निचे लिखा है आप ध्यानपूर्वक पढ़ सकते हो |

  • एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को Central Bank of India Apprentice Recruitment 2024 विभाग के नियमनुसार आयु सीमा में अधिकतम छुट 05 वर्ष तक की छुट दी जा सकती है |
  • ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को Central Bank of India Apprentice Recruitment 2024 विभाग के नियमनुसार आयु सीमा में अधिकतम छुट 03 वर्ष तक की दी जाएगी |
  • नोट – आप सभी एक बार अधिकारी वबसाईट की अधिकारिक अधिसूचना चके करे | ये आयु सीमा छुट अनुमानित हो सकती है |

Apprentice Post विवरण राज्यों के अनुसार

उत्तर प्रदेश – 305 पद

बिहार – 210 पद

झारखंड – 60 पद

दिल्ली – 90 पद

मध्य प्रदेश – 300 पद

छत्तीसगढ़ – 76 पद

राजस्थान – 105 पद

हिमाचल प्रदेश – 26 पद

हरियाणा – 95 पद

पंजाब – 115 पद

उत्तराखंड – 30 पद

यूटी पांडिचेरी – 03 पद

तमिल नायडू – 142 पद

तेलंगाना – 96 पद

ओडिशा – 80 पद

केरल – 87 पद

आंध्र प्रदेश – 100 पद

महाराष्ट्र – 320 पद

अरुणाचल प्रदेश – 10 पद

असम – 70 पद

मणिपुर – 08 पद

मेघालय – 05 पद

मिजोरम – 03 पद

नागालैंड – 08 पद

त्रिपुरा – 07 पद

कर्नाटक – 110 पद

पश्चिम बंगाल – 194 पद

गुजरात – 270 पद

यूटी अंडमान और निकोबार द्वीप – 01 पद

सिक्किम – 20 पद

यूटी जम्मू और कश्मीर – 08 पद

यूटी चंडीगढ़ – 11 पद

यूटी लद्दाख – 02 पद

गोवा – 30 पद

दादर और नगर हवेली यूटी और डीआईयू दमन – 03 पद

Central Bank of India Apprentice Recruitment दस्तावेज

Central Bank of India Apprentice Recruitment 2024 में आवेदन करने के इन्छुक उम्मीदवारों भारतीय Central Bank of India विभाग के नियमानुसार निमंलिखित दस्तावेजों की अवश्यकता होगी |

  • आवेदन कर्ता की कक्षा 10th की अंकतालिका |
  • आवेदन कर्ता की कक्षा 12th की अंकतालिका |
  • आवेदन कर्ता का आधार कार्ड |
  • आवेदन कर्ता का मोबाइल नम्बर |
  • आवेदन कर्ता की मेल id |
  • आवेदन कर्ता का मूल निवास प्रमाण पत्र |
  • आवेदन कर्ता का जाती प्रमाण पत्र |
  • आवेदन कर्ता की फोटो एवं सिग्नेचर |
  • और आवेदन कर्ता के पास ऐसा अतिरिक्त दस्तावेज जिससे आवेदन कर्ता को अतिरिक्त लाभ मिल सकता हो इतियादी |

CBI Apprentice Recruitment 2024 परीक्षा पैटर्न

CBI Apprentice Recruitment 2024 महत्वपूर्ण लिंक

विषयवस्तु विवरण
अधिकारिक वेबसाइट लिंकयहां क्लिक करें
व्हाट्सएप लिंकयहां क्लिक करें
टेलीग्राम लिंकयहां क्लिक करें
Central Bank of India Apprentice Recruitment 2024 in Hindi

CBI Apprentice Recruitment 2024 ऑनलाइन आवेदन कैसे करे

  • सबसे पहले आवेदन कर्ता को CBI Apprentice Recruitment 2024 की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा |
  • उसके बाद आवेदन कर्ता को CBI Apprentice Recruitment 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन का विकल्प को चुनना होगा |
  • अब आप के सामने नया पेज खुल जाएगा |
  • अब आप अपनी जानकरी को फॉर्म में भरना होगा |
  • अब आप अपनी वर्ग की श्रेणी का चयन करे |
  • और अपनी फोटो एवं सिग्नेचर को फॉर्म के साथ जोड़े |
  • अब अपने जरुरी दस्तावेजों को ध्यानपूर्वक फॉर्म के साथ जोड़े |
  • उसके बाद आप अपने आवेदन फॉर्म के शुल्ख का भुगतान करे |
  • अब आप अपना अवेदान फॉर्म को सबमिट कर सकते है |
  • इसके बाद आप को अपने आवेदन फॉर्म को सबमिट करके उसका प्रिंट आउट को प्राप्त करना होगा |

सेंट्रल बैंक के लिए योग्यता क्या है?

आप को बता दे की Central Bank of India Apprentice Recruitment 2024में भाग लेने वाले उम्मीदवारों सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के अपरेंटिस के पदों के लिए न्यूनतम शेक्षणिक योग्यताओ के रूप में 10th पास होना अनिवार्य है लेकिन अलग -अलग पदों के अनुसार Central Bank of India Apprentice Recruitment 2024 में भाग लेने वाले उम्मीदवारों की शेक्षणिक योग्यताओ को और अधिक बढ़ा दिया जाता है |

सीबीआई बैंक के लिए आयु सीमा क्या है?

आप को बता दे की Central Bank of India Apprentice Recruitment 2024 में भाग लेने वाले उम्मीदवारों को न्यूनतम 18 वर्ष तथा अधिकतम 28 वर्ष के पास तक को मान्यता दी जाती है | लेकीन Central Bank of India Apprentice Recruitment 2024 विभाग के नियमानुसार कुछ वर्गो के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छुट दी जाएगी जिसका विस्तार से विवरण निचे लिखा है आप ध्यानपूर्वक पढ़ सकते हो |

सीबीआई बैंक में अपरेंटिस के पदों की नई भर्ती कब आएगी ?

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया / CBI बैंक ने अपनी अधिकारिक वेबसाइट पर अधिसूचना प्रकशित करते हुए , अपरेंटिस के कुल 3000 पदों पर आवेदन की आरम्भिक तिथि दिनाकं 21 फरवरी 2024 से ऑनलाइन पंजीकरण की प्रकिर्या को शुरू किया है | आप को बता दे की सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया अपरेंटिस के पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि दिनाकं 06 मार्च 2024 को चुना गया है |

Leave a Comment