CET Syllabus Rajasthan 2024-RSMSSB ने जारी किया नया पाठ्यक्रम (Syllabus)

CET Syllabus Rajasthan 2024 RSMSSB – राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा हर वर्ष राजस्थान कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट ( CET) परीक्षा का आयोजन किया जाता है । सीईटी परीक्षा को राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा राजस्थान सरकार के तहत होने विभिन भर्ती परिक्षाओ में आवेदन करने के लिए पात्रता परीक्षा के रूप में स्थापित कर दिया गया है ।

CET Syllabus Pdf Rajasthan 2024 RSMSSB-राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा निर्धारित कक्षा 12th लेवल के पाठ्यक्रम (Syllabus) का विस्तार से विवरण आप को इस लेख में निचे लिखा मिलेगा । जो भी अभियार्थी CET सीईटी परीक्षा से समन्धित अन्य जानकारी जैसे – परीक्षा तिथि , परीक्षा प्रकार और सीईटी परीक्षा क्या है और ये क्यों जरूरी है इतियादी की जानकारी का पूर्ण विवरण निचे विस्तार से लिखा गया है।CET Syllabus Rajasthan 2024

CET Syllabus Rajasthan 2024 RSMSSB Overview

CET Syllabus सीईटी परीक्षा पाठ्यक्रम के अवलोकन विषय में आप निचे दी गयी सारणी के माध्यम से समझ सकते हो की जैसे – सीईटी परीक्षा का आयोजन कोन करता है , CET फुल फॉर्म , परीक्षा तिथि , आवेदन प्रकार आदि की जानकारी निचे सारणी में लिखी है । (CET Syllabus Rajasthan 2024)

विषय -वस्तु विवरण
लेख का नाम CET Syllabus Pdf Rajasthan 2024 RSMSSB
परीक्षा का नाम CET Exam
CET की फुल फॉर्म कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (Common Eligibility Test)
संगठन राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड / Rajasthan Staff Selection Board, Jaipur
आवेदन प्रकार (Online)
CET Syllabus Pdfजल्द ही जारी
श्रेणी राजस्थान सीईटी 12वीं लेवल सिलेबस 2024
परीक्षा प्रकार ऑफ़लाइन ( लिखित परीक्षा )
परीक्षा तिथि 23, 24, 25 और 26 अक्टूबर 2024
राज्य राजस्थान
अधिकारिक वेबसाईट https://rsmssb.rajasthan.gov.in/
Join Our WhatsApp ChannelJoin Now
Join Our Telegram ChannelJoin Now
CET Syllabus Rajasthan 2024 RSMSSB

CET Syllabus 12th Level राजस्थान का इतिहास कला संस्कृति साहित्य परंपरा और विरासत

  • प्राचीन सभ्यताएँ कालीबंगा आषाढ़ गणेश्वर बाला महल और विराट कैसे हैं
  • राजस्थान के इतिहास की महत्वपूर्ण ऐतिहासिक घटनाएँ, प्रमुख राजवंश, उनके शहर और राजस्व व्यवस्था, सामाजिक सांस्कृतिक आयाम
  • स्थापत्य कला की प्रमुख विशेषताएँ- किले एवं स्मारक
  • राजस्थानी साहित्य की महत्वपूर्ण कृतियाँ, क्षेत्रीय बोलियाँ
  • मेले, त्यौहार, लोक संगीत एवं लोक नृत्य,
  • राजस्थानी संस्कृति, परंपरा एवं विरासत
  • राजस्थान के धार्मिक आंदोलन, संत एवं लोक देवता
  • राजस्थान के प्रमुख महत्वपूर्ण व्यक्तित्व
  • राजस्थान के प्रमुख ऐतिहासिक स्थल
  • राजस्थान का एकीकरण

CET Syllabus 12th Level भारत एवं राजस्थान का भूगोल

  • भारत के भौतिक स्वरूप जैसे पर्वतीय क्षेत्र, मेरुस्थल मैदान, प्रमुख नदियां, बांध, जिले, समुद्र और अभयारण्य
  • राजस्थान के प्रमुख भौतिक स्वरूप जैसे वनस्पति वर्षावन
  • नदियाँ बान झीलें
  • राजस्थान के प्राकृतिक संसाधन खनिज संपदा संपदा जल पशु संपदा संपदा
  • पशु जीव अभ्यारण्य एवं संरक्षण
  • जनसंख्या वृद्धि अनुपात एवं लिंगानुपात
  • प्रमुख त्रियान एवं
  • राजस्थान में पर्यटन

CET Syllabus 12th Level राजस्थान पर विशेष बल के साथ भारतीय राजनीतिक व्यवस्था

  • भारत के संविधान के प्रमुख प्रस्तावना मूल अधिकार राज्य की नीति निर्देशित तत्व एवं मूल कर्तव्य
  • राजस्थान की राजनीतिक एवं सार्वभौमिक व्यवस्था
  • जैसे राज्यपाल
  • मुख्यमंत्री
  • राज्य विधानसभा क्षेत्र
  • उच्च न्यायालय
  • राज्य लोक सेवा आयोग
  • राज्य निर्वाचन आयोग
  • राज्य सूचना आयोग
  • राज्य मानवाधिकार आयोग
  • राज्य का मुख्य सचिव एवं जिला प्रशासन
  • स्थानीय स्वशासन एवं पंचायती राज

CET Syllabus 12th Level राजस्थान की इंडस्ट्री

  • राजस्थान में कृषि और आर्थिक विकास राजस्थान के प्रमुख फसलें कृषि आधारित उद्योग प्रमुख सिंचाई योजनाए तथा मरुभूमि के विकास के सैद्धांतिक प्रोजेक्ट हस्तशिल्प उद्योग जैसे अभाव और अकाल
  • राजस्थान में विभिन्न कल्याणकारी योजनाए जैसा – कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार सचिवालय विकास संस्थाएं, लघु उद्योग एवं वित्तीय संस्थाएं, आवासीय राज सहकारी समितियां, ग्रामीण विकास संस्थाएं और उनकी ग्राम विकास में भूमिकाए ।
  • राजस्थान में ऊर्जा के विभिन्न स्रोत तथा जल विद्युत तापीय विद्युत अणु भवन एवं सौर ऊर्जा

CET Syllabus 12th Level दैनिक विज्ञान

  • भौतिक और रासायनिक परिवर्तन
  • प्रशिक्षण और नियुक्ति प्रक्रिया
  • उत्प्रेरक
  • धातु धातु और उनके प्रमुख यौगिक
  • सामान्य जीवन में कुछ महत्वपूर्ण योगिक
  • कार्बन का
  • कार्बन के महत्वपूर्ण योगिक
  • हाइड्रोजन कार्बन के अपरूप
  • क्लोरोफ्लोरोकार्बन और प्रयोग
  • सीएनजी
  • बहुलक
  • साबुन और अपमार्जक
  • प्रकाश का परावर्तन और इसके नियम
  • प्रकाश का वर्णन विक्षेपण
  • स्थिर के प्रकार
  • दृष्टि दोष उनकी और चोट
  • अंतरिक्ष और सूचना प्रौद्योगिकी
  • भारत का अंतरिक्ष अनुसंधान कार्यक्रम एवं
  • सूचना
  • आनुवंशिकी से संबंधित आनुवंशिकता के नियम
  • दस्तावेज़ों की संरचना
  • न्यूक्लिक अम्ल
  • प्रोटीन संश्लेषण का केंद्रीय सिद्धांत
  • मनुष्य में लिंग प्रतिष्ठान
  • अध्ययन पर्यावरण
  • सार्वभौमिक तंत्र की रचना
  • पारिस्थितिक तंत्र के जैविक घटक
  • पारिस्थितिक तंत्र में ऊर्जा प्रवाह
  • जैव भू रासायनिक चक्र
  • जैव विविधता सामान्य जानकारी
  • जैव प्रौद्योगिकी
  • पादप सिद्धांत का परिवर्धन
  • ट्रांसजेनिक जीव जंतु
  • रक्त समूह
  • रक्त आधान
  • आरएच कारक
  • रोगाणु एवं मानव स्वास्थ्य
  • स्वास्थ्य एवं मानव स्वास्थ्य
  • मानव रोग कारण और स्वास्थ्य

CET Syllabus 12th Level मानसिक क्षमता (CET Syllabus Pdf Rajasthan 2024 RSMSSB)

  • वैदिक विधि से पूर्ण संख्याओ का वर्ग
  • घनफल
  • वर्गमूल
  • घनमूल 6 अंकों की संख्या तक
  • गुणनखंड
  • बहुपद के गुणखंड
  • समीकरण
  • दो चर वाले रैखिक समीकरण
  • द्विघात समीकरण
  • लघुगणक
  • अनुपात समानुपात
  • प्रतिशत
  • लाभ लाभ
  • साझा
  • सरल व्याज
  • चक्रवर्ती व्याज
  • डिस्काउंट
  • एक बिंदु पर बनने वाले कोण
  • सरल रेखा
  • सरल रेखीय आकृति
  • त्रिभुजों की सर्वांगसमता समरूप
  • त्रिभुज कार्तीय निर्देशांक पद्धति
  • दो बिन्दुओ के मध्य दुरीया
  • दो बिन्दुओ के मध्य दूरियों के आंतरिक और बाह्य विभाजन

CET Syllabus 12th Level कंप्यूटर ज्ञान

  • कंप्यूटर के गुण
  • कंप्यूटर संगठन जिसमें RAM ROM फाइल सिस्टम इनपुट डिवाइस कंप्यूटर सॉफ्टवेयर हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर के बीच संबंध शामिल है
  • ऑपरेटिंग सिस्टम
  • माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस माइक्रोसॉफ्ट वर्ड एक्सेल और पावरपॉइंट इतियादी ।

CET Syllabus 12th Level राजस्थान करंट जीके

  • राजस्थान भारत और अंतर्राष्ट्रीय राष्ट्रपति प्रमुख घटनाएँ एवं मुद्दे
  • वर्तमान में चर्चित व्यक्ति , संस्थान और स्थान
  • खेल समाचार इतियादी ।

CET Syllabus 12th Level हिंदी

  • संधि और संधि विच्छेद
  • सामासिक साहित्यकार की रचना और समास विग्रह
  • उपसर्ग और प्रत्यय
  • पर्यायवाची और विलोम शब्द
  • अनेक अर्थ वाले शब्द
  • शब्द युग्म
  • सर्वनाम विशेषण अव्यय क्रिया
  • शब्द शुद्धि एवं वाक्य शुद्धि
  • एक शब्द के लिए वाक्यांश
  • मुहावरे और लोकोक्तियाँ
  • अंग्रेजी के तकनीकी शब्द का समानार्थक हिंदी शब्द
  • कार्यालय पत्र से संबंधित ज्ञान

CET Syllabus 12th Level English

  • लेखों और निर्धारकों का उपयोग /Use of articles and determiners
  • काल का तनावपूर्ण क्रम / Tense sequence of tense
  • सक्रिय और निष्क्रिय आवाज / Active and passive voice
  • प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष भाषण / Direct and indirect speech
  • पूर्वसर्ग का प्रयोग / Use of preposition
  • सामान्य अंग्रेजी वाक्यों का हिंदी में अनुवाद और इसके विपरीत /Translation of ordinary English sentences into Hindi and vice versa
  • पर्यायवाची और विलोम / Synonyms and antonyms
  • किसी दिए गए अनुच्छेद की समझ / Comprehension of a given passage
  • आधिकारिक और तकनीकी शब्दों की शब्दावली / Glossary of official and technical terms
  • पत्र लिखना /letter writing
  • मुहावरे और वाक्यांश / Idioms and phrases
  • एक शब्द प्रतिस्थापन / One word replacement

CET 12th Level Exam Pattern

  • प्रश्न पत्र में प्रशनों की संख्या 150 होंगी ।
  • प्रश्न पत्र कुल 300 अंको का होगा ।
  • परीक्षा में पूछे गए प्रश्न वस्तुनिष्ठ होंगे और परीक्षा ओएमआर प्रकार से है ।
  • लिखित परीक्षा को पूरा करने के लिए 3 घंटे का समय मिलेगा।
  • परीक्षा की अंकन योजना के अनुसार, प्रत्येक सही उत्तर के लिए 2 अंक होंगे। जबकि परीक्षण में अंकित गलत उत्तरों के लिए कोई अंक नहीं काटे जायेंगे।
विषयमहत्वप्रशन अंक
सामान्य विज्ञान 10वीं कक्षा253876
राजस्थान का भूगोल, इतिहास, संस्कृति और राजव्यवस्था203060
सामान्य अंग्रेजी एवं हिन्दी152244
मानसिक क्षमता और तर्क, बुनियादी संख्यात्मक दक्षता304590
बेसिक कंप्यूटर101530
कुल100150300
CET Syllabus Rajasthan 2024 RSMSSB

CET 12th Level Exam Date Notification 2024

सीईटी 12वीं स्तर की परीक्षा तिथि की अधिसूचना के समंध में आप ऊपर दिए अधिकारिक वेबसाइट के लिंक से चेक कर सकते हो ।

राजस्थान में सीईटी का फॉर्म कब शुरू होगा?

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के द्वारा जल्द ही सीईटी परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन के पोर्टल को शुरू किया जाएगा ।

CET का मतलब क्या होता है?

CET का मतलब कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट ( CET) परीक्षा का आयोजन किया जाता है । सीईटी परीक्षा को राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा राजस्थान सरकार के तहत होने विभिन भर्ती परिक्षाओ में आवेदन करने के लिए पात्रता परीक्षा के रूप में स्थापित कर दिया गया है ।

CET परीक्षा का क्या फायदा है?

कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट ( CET) परीक्षा को पास करना अनिवार्य है अन्यथा अभियार्थी अन्य किसी सरकारी भर्ती के लिए पात्र नही माने जाते है । इसकी वैधता 3 वर्ष तक मानी है ।

home page

Leave a Comment