Jharkhand Krishi Rin Mafi Yojana, राज्य के किसानों का 2 लाख तक का कर्ज माफ़ करेगी सरकार

Jharkhand Krishi Rin Mafi Yojana, झारखण्ड राज्य सरकार के द्वारा राज्य के किसानों के लिए Jharkhand Agricultural Loan Waiver Scheme को शुरू किया गया है। इस योजना के माध्यम राज्य सरकार ऐसे किसानों को लक्षित करेगी, जिन्होंने 50 हजार से 2 लाख रूपये तक का कृषि लोन ले रखा है। जो इस लोन की राशी को चुकता करने में पूर्ण रूप से असमर्थ है।

Jharkhand Krishi Rin Mafi Yojana

Jharkhand Agricultural Loan Waiver Scheme का लाभ प्राप्त करने के इच्छुक किसान भाईयों को इस योजना की सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करनी चाहिए जैसे – योजना की पात्रता, आवेदक किसान की आयु, चयन प्रक्रिया, लोन की राशी और आवेदन प्रक्रिया आदि मुख्य विवरण को जानने के लिए लेख को पूर्ण पढ़े।

Jharkhand Krishi Rin Mafi Yojana Overview

झारखण्ड राज्य सरकार के द्वारा झारखण्ड कृषि ऋण माफी योजना की शुरुआत दिनाकं 01 फरवरी 2021 को की गयी थी। इस योजना के माध्यम से राज्य के अल्पावधि कृषि ऋण धारक कृषक को ऋण के बोझ से राहत देना है। फसल ऋण धारक की ऋण पात्रता में सुधार लाना और राज्य के कृषक समुदाय के पलायन को रोक कर राज्य कृषि अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करना है।

विषय -वस्तुविवरण
योजना का नामझारखण्ड कृषि ऋण माफी योजना/Jharkhand Krishi Rin Mafi Yojana
देशभारत
संगठनझारखण्ड सरकार | Government Of Jharkhand
राज्य झारखण्ड
लाभार्थी राज्य के किसान
आवेदन प्रकारऑनलाइन
आवेदन की शुरुआतफरवरी 2021
आवेदन की अंतिम तिथिघोषणा की जाएगी
पात्रता झारखण्ड राज्य का स्थायी निवासी
आयु सीमान्यूनतम 18 वर्ष
Official Notification PDFClick Here
Official Website https://jkrmy.jharkhand.gov.in/
Join Our WhatsApp ChannelJoin Now
Join Our Telegram ChannelJoin Now
Follow us on Google NewsFollow Now
Jharkhand Krishi Rin Mafi Yojana

बैंक द्वारा आधार कार्ड और राशन कार्ड से आच्छादित स्टेंडर्ड KCC LOAN के विवरण, ऋण माफ़ी पोर्टल पर अपलोड किए जा रहे, 31 मार्च, 2020 तक के मानक फसल ऋणी इस योजना का लाभ उठा सकेंगे। 31 मार्च, 2020 तक के मानक फसल ऋण बकाया खातों में 50000 / रूपये तक के बकाया राशि माफ किये जायेंगे।

Jharkhand Agricultural Loan Waiver Scheme Eligibility Criteria

Jharkhand Krishi Rin Mafi Yojana की पात्रता के सन्धर्भ में राज्य सरकार के द्वारा विभिन्न प्रकार की शर्तो का निर्धारण किया गया है। जिनका विवरण निम्नलिखित है। सभी किसान साथी ध्यानपूर्वक पढ़े और सभी पात्रता की शर्तो को पूर्ण करना अनिवार्य है।

  • आवेदक किसान झारखंड का निवासी होना चाहिए|
  • आवेदक किसान की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए|
  • किसान के पास आधार कार्ड होना चाहिए|
  • एक परिवार से एक ही ऋण धारक सदस्य पात्र होगा|
  • किसान के पास राशन कार्ड होना चाहिए|
  • आवेदक किसान क्रेडिट कार्ड धारक होना चाहिए|
  • अग्रिम अल्पावधि विधि फ़सल ऋणधारक होना चाहिए|
  • फसल ऋण झारखंड में स्थित अर्हत्ताधारी बैंक से प्राप्त बैंक से निर्गत होना चाहिए|
  • आवेदक के पास मानक वित्तीय ऋण खाता होना चाहिए
  • दिवंगत ऋणघारक का परिवार।
  • यह योजना सभी फसल ऋण धारक के लिए स्वैच्छिक होगी।
  • साथ ही किसान साथी के पास इस योजना के लिए निर्धारित सभी दस्तावेजों का होना भी अनिवार्य है। योजना के लिए आवश्यक दस्तावेजों का विवरण निम्नलिखित है। सभी किसान साथी ध्यानपूर्वक पढ़े।

झारखण्ड कृषि ऋण माफी योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • आवास प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • जन्म प्रमाणपत्र
  • बैंक पासबुक
  • आय प्रमाण पत्र, आदि|

Jharkhand Krishi Rin Mafi Yojana Apply Online कैसे करे?

झारखण्ड कृषि ऋण माफी योजना में ऑनलाइन अप्लाई करने की प्रक्रिया जानने के इच्छुक उमीदवार निचे लिखे दिशा निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़े और विभाग के द्वारा निर्धारित नियमों का पालन आवश्य करे।

  • सबसे पहले आवेदक को कृषि ऋण माफी योजना की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • उसके बाद आवेदक को वेबसाइट के होम पेज पर बेनिफिशियरी रजिस्ट्रेशन के विकल्प को खोजना होगा।
  • उसके बाद बेनिफिशियरी रजिस्ट्रेशन ( Beneficiary Registration )विकप्ल पर जाए।
  • यहां एक नया पेज खुलेगा जहां आप अपना आधार नंबर दर्ज करें।
  • आधार नंबर दर्ज करने के बाद किसान की बैंक की सारी डिटेल खुलकर आ जाएगी।
  • इसके पश्चात आपअपना मोबाइल नंबर दर्ज करें, तथा प्रोसीड के बटन पर क्लिक करें।
  • यहां आपसे आपका राशन कार्ड की डिटेल मांगी जाएगी उसे दर्ज करें तथा अपना नाम को सेलेक्ट करें।
  • इसके पश्चात आप केवाईसी के लिए अप्लाई के बटन पर क्लिक करें तथा अपना बायोमेट्रिक अपलोड करें।
  • यहां आपसे एक रुपए की फीस मांगी जाएगी उसे पूरा करें तथा सबमिट के बटन पर क्लिक कर दें।
  • इस तरह आप झारखंड कृषि ऋण माफी योजना के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

किसान कर्ज माफी लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें?

झारखंड कृषि माफी योजना के तहत आवेदन किया हुआ किसान ही लिस्ट को चेक करे और सूची खुल जाने के बाद अपना नाम चेक करे। किसान कर्ज माफी लिस्ट में अपना नाम चेक करने के लिए आप को निचे लिखे दिशा निर्देशों को पढना चाहिए।

  • सबसे पहले आवेदक को कृषि ऋण माफी योजना की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद एक नया पेज खुलेगा वहां आप एप्लीकेशन स्टेटस ( Application Status ) पर क्लिक करें।
  • यहां आप आधार नंबर या क्रेडिट कार्ड अकाउंट नंबर, दर्ज करें तथा सर्च पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपके सामने झारखण्ड कृषि ऋण माफी योजना स्टेटस खुल कर आ जाएगा।
  • इस तरह आप झारखण्ड कृषि ऋण माफी योजना स्टेटस चेक कर सकते है।

Jharkhand Krishi Rin Mafi Yojana Online Registration

  • सबसे पहले आवेदक को कृषि ऋण माफी योजना की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • उसके बाद आवेदक को वेबसाइट के होम पेज पर बेनिफिशियरी रजिस्ट्रेशन के विकल्प को खोजना होगा।
  • उसके बाद बेनिफिशियरी रजिस्ट्रेशन ( Beneficiary Registration )विकप्ल पर जाए।
  • यहां एक नया पेज खुलेगा जहां आप अपना आधार नंबर दर्ज करें।
  • आधार नंबर दर्ज करने के बाद किसान की बैंक की सारी डिटेल खुलकर आ जाएगी।
  • इसके पश्चात आपअपना मोबाइल नंबर दर्ज करें तथा प्रोसीड के बटन पर क्लिक करें।
  • यहां आपसे आपका राशन कार्ड की डिटेल मांगी जाएगी, उसे दर्ज करें तथा अपना नाम को सेलेक्ट करें।
  • इसके पश्चात आप केवाईसी के लिए अप्लाई के बटन पर क्लिक करें तथा अपना बायोमेट्रिक अपलोड करें।
  • यहां आपसे एक रुपए की फीस मांगी जाएगी उसे पूरा करें तथा सबमिट के बटन पर क्लिक कर दें।
  • इस तरह आप झारखंड कृषि ऋण माफी योजना के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

सम्पर्क करने का विवरण

  • श्री कुमार ताराचंद, आईएएस निदेशक सह नोडल अधिकारी, 1st फ्लोर, कृषि भवन, कांके रोड रांची- 834008
  • ईमेल: directoragriculturejh[at]gmail,[dot]com
  • दूरभाष :- 0651-2233549
  • टोल फ्री हेल्प लाइन – 1800-123-1136

Jharkhand किसान कर्ज माफी लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें?

सबसे पहले आवेदक को कृषि ऋण माफी योजना की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
इसके बाद एक नया पेज खुलेगा वहां आप एप्लीकेशन स्टेटस ( Application Status ) पर क्लिक करें।
यहां आप आधार नंबर या क्रेडिट कार्ड अकाउंट नंबर दर्ज करें तथा सर्च पर क्लिक करें।
इसके बाद आपके सामने झारखण्ड कृषि ऋण माफी योजना स्टेटस खुल कर आ जाएगा।
इस तरह आप झारखण्ड कृषि ऋण माफी योजना स्टेटस चेक कर सकते है।

झारखंड किसान कर्ज माफी योजना में आवेदन कैसे करें?

सबसे पहले आवेदक को कृषि ऋण माफी योजना की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

Home

Leave a Comment