Aadhar Card नए नियम क्या 2024 आधार कार्ड के नियमो को लेकर सरकार की तरफ से 01 जनवरी 2024 को बड़ी घोषणा की गई है ,आप को बता दे की नया साल आरम्भ होते ही आधार कार्ड के कुछ नियमो में बदलाव कर दिए गए है |सरकार की घोषणा के अनुसार यदि कोई व्यक्ति अपने आधार कार्ड में कोई बदलाव जैसे – नाम ,जन्म तिथि या अपना पता बदलवाने के लिए आवेदन करता है तो उसे 50 रूपये का शुल्ख देना होगा |01 जनवरी 2024 से पहले आवेदन कर्ता को कोई शुल्ख नही देना होता था |
Aadhar Card भारत सरकार आधार कार्ड (UIDAI) की शुरुआत जनवरी 2009 की थी |आधार कार्ड एक 12 सख्या का यूनिक कोड के रूप में किसी व्यक्ति का पहचान पत्र के रूप में होता है ,जिसमे उस व्यक्ति की सम्पूर्ण जानकारी जैसे – उसका नाम ,उसका पता तथा जन्म दिनाकं आदि की जानकारी होती है |भारत में आधार कार्ड भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण द्वारा जारी किया जाता है आधार कार्ड का ऑनलाइन डाटा रखने के लिए बना यूआईडीएआई डाटा सेंटर औद्योगिक मॉडल टाउनशिप (आईएमटी), मानेसर, में स्थित है जिसका उद्घाटन हरियाणा के तत्कालीन मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने 7 जनवरी 2013 को किया था। बेंगलुरु और मानेसर में आधार डेटा लगभग 7,000 सर्वरों में रखा जाता है।
Aadhar Card क्या है
Aadhar Card क्या है के बारे मे बात करे तो आधार कार्ड भारत के नागरिको की पहचान के रूप में एक पहचान पत्र है , आधार कार्ड को कई और नामो से भी जाना जाता है जैसे – UIDAI इतियादी | आधार कार्ड में 12 सख्या का यूनिक कोड होता है जिसके आधार पर किसी व्यक्ति विशेष की पहचान ऑनलाइन डाटा के रूप में इन्टरनेट पर सुरक्षित रखी जाती है |
भारत सरकार आधार कार्ड (UIDAI) की शुरुआत जनवरी 2009 की थी |भारत में आधार कार्ड भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण द्वारा जारी किया जाता है आधार कार्ड का ऑनलाइन डाटा रखने के लिए बना यूआईडीएआई डाटा सेंटर औद्योगिक मॉडल टाउनशिप (आईएमटी), मानेसर, में स्थित है जिसका उद्घाटन हरियाणा के तत्कालीन मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने 7 जनवरी 2013 को किया था। बेंगलुरु और मानेसर में आधार डेटा लगभग 7,000 सर्वरों में रखा जाता है।
विषयवस्तु | विवरण |
---|---|
दस्तवेज का नाम | Aadhar Card |
देश | भारत |
विभाग | भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण(UIDAI) |
शुरुआत | जनवरी 2009 |
अधिकारिक वेबसाइट | https://uidai.gov.in/ |
Aadhar Card के लिए आवेदन 2024
Aadhar Card के लिए आवेदन 2024 यदि आप 2024 में आधार कार्ड के लिए आवेदन करना चाहते है तो आप को सबसे पहले अपने क्षेत्र के हिसाब से नजदीकी आधार नामाकंन केंद्र का पता लगाना होगा,उसके बाद UIDAI या भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण के नियमो के अनुसार जरुरी दस्तावेज लेकर आधार नामाकन पर जाना होगा | उसके बाद आवेदन फॉर्म प्राप्त करे तथा उसमे अपनी जानकारी भरे और जमा करा दे उसके बाद आपकी पहचान के लिए जरूरी कार्य किए जाते है जैसे –
- अपने निकट, एक आधार नामांकन केंद्र पर जाए |
- ऑनलाइन आवेदन पत्र प्राप्त करे |
- फिर पहचान प्रमाण और निवासप्रमाण जैसे सहायक दस्तावेजों के साथ फॉर्म को जमा करें|
- सभी दस्तावेज स्वीकार हो जाने के बाद आप अपना बायोमीट्रिक डेटा, जिसमें उंगलियों के निशान और आँखों की पुतलियों की पहचान भी शामिल है, उन्हें जमा करें |
- आपकी तस्वीर भी आधार के लिए ली जाती है|
- आपको रसीद मिलेगी जिस पर 14 डिजिट का एनरोलमेंट न० लिखा होगा। इसका उपयोग आधार कार्ड का स्टेटस जानने के लिए किया जाता है |
- जब तक आप अपना आधार कार्ड प्राप्त नहीं कर लेते, तब तक रसीद न० सुरक्षित रूप से रखी जानी चाहिए |
Aadhar Card आवेदन के लिय जरुरी दस्तावेज
UIDAI या भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण के नियमो के अनुसार निम्नलिखित दस्तवेजो की आवश्यकता होती है | जिससे की आप की पहचान आसानी से की जा सके |
- पहचान प्रमाण
- निवास प्रमाण पत्र
- जन्मतिथि का प्रमाण
- रिश्तों का सबूत
इस प्रकार से चार तरह के प्रमाण्पत्र जरुरी होते है जिनका विवरण निचे लिखा है
पहचान प्रमाण पात्र
- पात्र पहचान पत्र
- पैन कार्ड
- राशन पत्रिका
- पासपोर्ट
- ड्राइविंग लाइसेंस
- सरकार द्वारा जारी फोटो
- फोटो बैंक सहित एटीएम कार्ड
- नरेगा जॉब कार्ड
- फोटो सहित सीएसएचएस/सीजीएचएस कार्ड
- शस्त्र लाइसेंस
- पंजीकृत व्यावसायिक संस्थान द्वारा जारी फोटो
- फोटो के साथ क्रेडिट कार्ड
- किसान फोटो पासबुक
- लेटरहेड में राजपत्रित अधिकारी द्वारा जारी फोटो प्रमाण पत्र।
- फोटो सहित पेंशनभोगी कार्ड
- स्वतंत्रता संग्राम कार्ड
- डाक विभाग द्वारा जारी कार्ड पता
- विकलांगता या विकलांगता प्रमाण पत्र या चिकित्सा प्रमाण पत्र।
इनमे से कोई एक जो भी आप के पास हो आप जमा करा सकते है |
निवास प्रमाण पत्र
- राशन पत्रिका
- पासवृक
- बैंक दस्तावेज़
- बीमाअंतिम
- उपयोगिता बिल जैसे बिजली और टेलीफोन बिल
- लैटरहेड पर पंजीकृत कंपनी द्वारा हस्ताक्षरित पता प्रमाण पत्र
- शस्त्र लाइसेंस
- डाक टिकट बुक
- पात्र पहचान पत्र
- संपत्ति कर रसीद
- सरकारी फोटो पहचान पत्र
- डाक विभाग द्वारा जारी कार्ड पता
- गैस कनेक्शन बिल (तीन माह से अधिक पुराना नहीं)
- विकलांगता पहचान पत्र
- सहसंबंध का पंजीकरण प्रमाण पत्र
- दुकानदार/पट्टा/बिखरी समझौता
- एक फोटो के साथ जाति प्रमाण पत्र का निवास प्रमाण पत्र।
- नरेगा जॉब कार्ड
- स्वतंत्रता संग्राम कार्ड
- किसान पासबुक
- शादी का प्रमाण पत्र
- ग्राम पंचायत प्रधान द्वारा जारी प्रमाण पत्र-ग्रामीण क्षेत्र के लिए
- राज्य या केंद्र सरकार से आवास आवास पत्र। (तीन महीने से अधिक पुराना नहीं)।
इनमे से कोई एक जो भी आप के पास हो आप जमा करा सकते है |
जन्म प्रमाण पत्र
- जन्म तिथि
- शब्दावली
- पैन कार्ड
- एसएसएलसी शर्त
- पासपोर्ट
- सरकारी बोर्ड या विश्वविद्यालय के द्वारा जारी हुवा मार्किट
- केंद्र या राज्य द्वारा जारी की गई पेंशन लिपस्टिक
- आदि जन्म तिथि प्रमाण
इनमे से कोई एक जो भी आप के पास हो आप जमा करा सकते है |
रिश्तों का सबूत का प्रमाण पत्र
- डीएस कार्ड
- श्रमिक रोजगार कार्ड
- सीजीएचएस/राज्य सरकार/ईसीएचएस/ईएसआईसी चिकित्सा कार्ड
- पेंशन कार्ड
- सेना कैंटीन कार्ड
- पासपोर्ट
- जन्म के निबंध, नगर निगम और अन्य अधिसूचित स्थानीय सरकारी उत्पाद जैसे तालुक, तहसील आदि द्वारा जारी जन्म प्रमाण पत्र।
- कोई अन्य केन्द्र/राज्य सरकार द्वारा जारी पारिवारिक पात्रता दस्तावेज
- सरकार द्वारा विवाह प्रमाण पत्र जारी किया गया
- डाक विभाग द्वारा जारी किया गया नाम और फोटो वाला पता कार्ड
- सरकार द्वारा जारी भामाशाह कार्ड/जन-आधार कार्ड। राजस्थान के
- सरकारी संस्था द्वारा बच्चे के जन्म के लिए जारी किया गया रिलीज़ कार्ड/विवरण
- नामांकन/अद्यतन/सुधार के लिए यूआईडीएआई मानक प्रमाण पत्र प्रारूप एमपी या एमएलएस या एमएलसी या नगर या राजपत्रित अधिकारी द्वारा जारी फोटो वाले पहचान प्रमाण पत्र पत्र
- ग्राम पंचायत के प्रमुख या मुखिया या उसके समकक्ष सतीरामी (ग्रामीण क्षेत्र के लिए) द्वारा जारी परिवार के मुखिया के साथ फोटो और संबंध वाले पहचान का प्रमाण पत्र
इनमे से कोई एक जो भी आप के पास हो आप जमा करा सकते है |
बच्चो के लिय दस्तावेज Aadhar Card
बच्चो का आधार कार्ड बनाना आसान है इसे दो वर्गो में विभाजित किया गया है जिसका विवरण इस प्रकार है यदि आप 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चो का आधार कार्ड बनाते है तो आप को उस बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र तथा माता पिता का आधार कार्ड जमा करना होगा ,तथा बच्चे की सिर्फ फोटो से पहचान बनाई जाएगी जिसे बाद में जब बच्चा 5 साल का हो जाने पर अपडेट करना होगा |
5 साल से उपर के बच्चो के लिए
- जन्म प्रमाण पत्र। और माता-पिता का आधार कार्ड।
- जन्म प्रमाण पत्र, स्कूल प्रमाण पत्र, बोना पैमायर प्रमाण पत्र, माता-पिता का आधार और मूर्ति द्वारा जारी पहचान प्रमाण पत्र।
- माता-पिता का आधार, न्यूनतम या विधायक द्वारा जारी पता प्रमाण पत्र, और ग्रामीण क्षेत्र के लिए पंचायत द्वारा जारी पता प्रमाण पत्र।
Aadhar Card चेक कसे करे
आधार कार्ड की स्तिथि को जानने के लिए आवेदन करता को UIDAI अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा फिर आवेदन कर्ता को आवेदन के समय मिली रसीद का उपियोग करना होगा क्योकि उस रसीद में आवेदन कर्ता को एक अधिकारिक नम्बर दिया जाता है जिसे आवेदन कर्ता अपना आधार कार्ड की स्तिथि की जाच कर सकता है आधार कार्ड की स्तिथि जानने के लिए आप निचे लिखे तरीके का उपयोग कर सकते है |
- सबसे पहले अधिकारीक वेब साईट पर जाए |
- अधिकारिक वेबसाइट =https://uidai.gov.in/ |
- अपनी नामाकन रसीद की जानकारी भरे |
- और कैप्चा कोड भरे तथा लॉग इन करे |
- अब स्तिथि जाँच पर जाए |
- अब आप अपना आधार कार्ड की स्तिथि देख सकते है |
- यदि आप का आधार कार्ड बन गया है तो आप उसे डाउनलोड भी कर सकते है |
Aadhar Card डाउनलोड कैसे करे
Aadhar Card डाउनलोड यदि आप अपना आधार कार्ड डाउनलोड करना चाहते हो तो आप को पहले ये जानना होगा की आवेदन करने के बाद कम से कम 90 दिनों का समय लग सकता है , यदि आप का आवेदन करने के बाद का समय 90 दिन पूर्ण हो चुके है तो आप अपना आधार कार्ड निचे लिखे तरीके से आसानी पूर्वक डाउनलोड कर सकते है |
- सबसे पहले अधिकारीक वेब साईट पर जाए |
- अधिकारिक वेबसाइट =https://uidai.gov.in/ |
- अपनी नामाकन रसीद की जानकारी भरे |
- और कैप्चा कोड भरे तथा लॉग इन करे |
- अब स्तिथि जाँच पर जाए |
- अब आप अपना आधार कार्ड की स्तिथि देख सकते है |
- उसके बाद डाउनलोड के विकल्प को चुने |
- यदि आप का आधार कार्ड बन गया है
- तो आप उसे डाउनलोड भी कर सकते है |