Bihar Laghu Udyami Yojana Apply Online Form 2024, 94 लाख गरीब परिवारों को मिलेंगे रोजगार के लिए 2 लाख

Bihar Laghu Udyami Yojana Apply Online Form 2024 मंगलबार 16 जनबरी 2024 को बिहार राज्य सरकार ने कैबिनेट की बैठक का आयोजन किया था | जिसमे बिहार सरकार ने राज्य के 94 लाख गरीब परिवारों के लिए एक नई बिहार लघु उद्यमी योजना को आरम्भ किया है | इस योजना के माध्यम से बिहार राज्य सरकार अपने राज्य के गरीब परिवारों को स्वंय के रोजगार स्थापित करने के लिए बिहार सरकार आसन किस्तों में ऋण उपलब्ध करेगी | जिससे स्वंय के रोजगार स्थापित करने वाले लोगो को बहुत बड़ी राहत मिलेगी |

Bihar Laghu Udyami Yojana में Apply Online Form जल्द भर सकते हो | बिहार लघु उद्यमी योजना के माध्यम से बिहार राज्य सरकार राज्य में लगभग 94 लाख गरीब परिवारों का चयन करेगी ,तथा उन परिवारों के उधमियों को स्वंय के उधोग स्थापित करने के लिए तीन किस्तों में कुल 2 लाख रूपये की राशी दी जाएगी | इस लेख के माध्यम से आप बिहार लघु उद्यमी योजना के बारे में सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हो,कृपया लेख को पूर्ण पढ़े |

Bihar Laghu Udyami Yojana Apply Online Form क्या है

आप को बात दे की जब आप अपना आवेदन करते हो इस योजन में उसी को Bihar Laghu Udyami Yojana Apply Online Form कहा जाता है | 16 जनबरी 2024 को बिहार राज्य सरकार ने कैबिनेट की बैठक का आयोजन किया था ,जिसमे कुल 18 पकर के प्रस्तावों को सरकार द्वारा मंजूरी मिली थी ,उन्ही में से एक बिहार लघु उद्यमी योजना है | इस योजन के बारे में निचे सरणी के रूप में कुछ जरुरी जानकारी दी गई है |

विषयवस्तु विवरण
योजना का नाम बिहार लघु उद्यमी योजना
शुरुआत सोमवार 5 फरवरी 2024 से 20 फरवरी 2024 तक
विभाग उद्योग विभाग विहार राज्य सरकार
लाभार्थी विहार राज्य के 94 लाख गरीब परिवार
लाभ 2 लाख रूपये का ऋण आर्थिक सहायता के रूप में
आवेदन प्रकार ऑनलाइन
आवेदन तिथि सोमवार 5 फरवरी 2024 से
राज्य विहार राज्य
अधिकारिक वेबसाइट https://udyami.bihar.gov.in/
Bihar Laghu Udyami Yojana Apply Online Form

Bihar Laghu Udyami Yojana Apply Online Form के लिए पात्रता

आप को बता दे की आप भी बिहार राज्य सरकार की गरीब कल्याणकारी बिहार लघु उद्यमी योजना का लाभ लेना चाहते है |तो आप को सबसे पहले बिहार राज्य सरकार की पात्रता समन्धि शर्तो को ध्यानपूर्वक पढना चाहिये ,तो चलिए जानते है की बिहार सरकार ने पात्रता के लिए क्या -क्या शर्ते रखी है | Bihar Laghu Udyami Yojana Apply Online Form

  • सबसे पहले आवेदक को बिहार राज्य का मूल निवासी होना अनिवार्य है |
  • आवेदक का परिवार गरीबी रेखा से निचे जीवनयापन करने वाला हो |
  • आवेदक के परिवार की वार्षिक आय 70000 रूपये से अधिक नही होनी चाहिए |
  • साथ ही बिहार राज्य के बिहार उद्योग मंत्रालय की कुछ जरुरी शर्ते भी हो सकती है |
  • आवदेन कर्ता की आयु न्यूनतम 18 वर्ष तथा अधिकतम 60 वर्ष मान्य होगी |

Bihar Laghu Udyami Yojana Apply Online Form के लिए दस्तावेज

आप को बता दे की आप भी बिहार राज्य सरकार की गरीब कल्याणकारी बिहार लघु उद्यमी योजना का लाभ लेना चाहते है |तो आप को सबसे पहले बिहार राज्य सरकार की पात्रता समन्धि शर्तो को ध्यानपूर्वक पढना चाहिये तथा निचे लिखे सभी दस्तावेजों को भी सम्भालकर रखना होगा क्योकि इन सभी दस्तावेजो की अवश्यकता आप को आवेदन करने के समय होगी |

  • आधार कार्ड
  • आवासीय प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आय का प्रमाण पत्र
  • बैंक स्टेटमेंट / रद्द चेक / पासबुक
  • हस्ताक्षर की फोटो
  • दिव्यांगता प्रमाण पत्र
  • पहचान पत्र इतियादी दस्तावेजों की आवश्यकता होगी |

Bihar Laghu Udyami Yojana Apply Online Form आवेदन कैसे करे

बिहार लघु उद्यमी योजना में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आप को बिहार राज्य के उधोग विभाग की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा ,उसके बाद आप निचे लिखे निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़े और उनका पालन करे |

  • सबसे पहले आप को बिहार राज्य के उधोग विभाग की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा |
  • उद्योग विभाग बिहार सरकार की अधिकारिक वेबसाइट =https://udyami.bihar.gov.in/
  • अब आप के सामने उपर फोटो में दिख रहा है ऐसा पेज खुल जाएगा |
  • अब आप को बिहार लघु उद्यमी योजना के विकल्प को चुनना होगा |
  • अब आप अपने आधार नम्बर तथा पासवर्ड के साथ लॉग इन करना होगा |
  • उसके बाद आपके सामने उद्यमी योजना पंजीकरण फॉर् म खुल जाएगा |
  • अब आप अपनी जानकरी पंजीकरण फॉर्म में भरे जैसे अपना नाम ,पता इतियादी |
  • अब अपने मांगे गए सभी जरूरी दस्तावेजों को फॉर्म के साथ जोड़े |
  • उसके बाद सबमिट का विकल्प चुने |
  • अब आप का आवेदन फॉर्म भरने की प्रकिर्या पूर्ण हो जाएगी |

और इस प्रकार से आप अपना Bihar Laghu Udyami Yojana Apply Online Form को आसानी से पूर्ण कर दिया है | Bihar Laghu Udyami Yojana Apply Online Form

Bihar Laghu Udyami Yojana में चुने गए 62 प्रकार के उद्योगों की सूची

उद्योग प्रकार विवरण
लकड़ी तथा फर्नीचर उद्योगबढईगिरी, बांस के सामान, फर्नीचर के सामान, नाव निर्माण और,लकड़ी निर्माण इतियादी |
खाघ प्रसंस्करण उद्योगआटा, सत्तू एंव बेसन उत्पादन. मसाला, नमकीन, जैम / जैली, सॉस, नूडल्स, पापड़ व बढ़ी, आचार, मुरब्बा, फलों का जूस और मिठाई उत्पादन इतियादी |
ग्रामीण इंजीनियरिग उद्योग कृषि यंत्र निर्माण, गेटग्रिल निर्माण व वेल्डिंग इकाई, मधुमक्खी का बक्सा, आभूषण वर्कशॉप, स्टील का बॉक्स,
स्टील का अलमीरा, हथौैड़ा व टूल कीट निर्माण इतियादी |
निर्माण उद्योग सीमेट की जाली, दरवाजा व खिड़की, प्लास्टर ऑफ पेरिस का सामान इतियादी |
दैनिक उपभोक्ता सामग्री उद्योगडिटर्जेन्ट पाऊडर, साबुन व शैम्पू, बिंदी एंव मेहदी उत्पादन इकाई और
मोमबत्ती उत्पादन इतियादी |
Electricial and Electronics Or IT Based उद्योगFan Assembly, Stablizer, Reverse, UPS, CVT Assembling, IT Business Center इतियादी |
सेवा उद्योगब्यूटी पार्लर,
ढाबा / रेस्टोरेंट / होटल / फूड ऑन व्हीकल्स इतियादी |
हस्तशिल्प उद्योगपीतल / ब्रास नक्कासी, काष्ठ कला आधारित उद्योग, पत्थर की मूर्ति निर्माण, जूट आधारित क्राफ्ट, लाह चूड़िया निर्माण, गुड़िया एंव खिलौना निर्माण, टोकरी, चटाई व झाड़ू का निर्माण और कुम्हार इतियादी |
Repair & Maintainance उद्योगMobile & Charger Repairing, Auto Gerage, A/C Repairing, 2 Wheel Repairing, Tyer Retrading, Diesel Engine and Pump Repairing, Motor Binding इतियादी |
टेक्सटाईल एंव होजियरी उत्पाद उद्योगरेडीमेड वस्त्र, कसीदाकारी, बेडशीट, तकिया कवर निर्माण, मच्छरदानी, मछली पकड़ने का जाल निर्माण इतियादी |
चमड़ा उत्पाद एंव संबंधित उत्पाद उद्योगचमड़े का जैकट, चमड़े का जूता, चमड़े के बैग, बेल्ट, वॉलेट एंव ग्लब्स निर्माण, चमड़े व रेक्सीन का जैकेट निर्माण इतियादी |
विविध उत्पाद उद्योगसोना / चांदी जेवर निर्माण, केला रेशा निर्माण, फूल की माला / सजावटी माला का निर्माण इतियादी |
Bihar Laghu Udyami Yojana Apply Online Form

Bihar Laghu Udyami Yojana में चयनित परिवार विवरण सूची जाति आधारित गणना के अनुसार

वर्गो के प्रकार प्रतिशतगरीब परिवारों की संख्याकुल परिवारो की संख्या
सामन्य वर्ग 25.09%10,85,91343,28,282
पिछड़ा वर्ग33.16%24,77,97074,73,529
अत्यन्त पिछड़ा वर्ग33.58%33,19,50998,84,904
अनुसूचित जनजाति42.70%2,00,8094,70,256
अनुसूचित जाति42.93%24,49,11154,72,024
Bihar Laghu Udyami Yojana Apply Online Form

Bihar Laghu Udyami Yojana लाभ तथा विशेषताए

  • योजना के लिए 1250 करोड रुपए की बजट की प्रशासनिक अनुमति दी गई है |
  • योजना में प्रत्येक वर्ग के लोगों को लाभ दिया जा एगा|
  • जिससे किसी भी प्रकार का भेदभाव नहीं किया जाएगा |
  • परिवार के एक सदस्य को योजना का लाभ दिया जाएगा, अर्थात योजना का लाभ अधिक लोगों मिल सके |
  • योजना के द्वारा 94 लाख 33 हजार 312 गरीब परिवारों को लाभन्वित किया जाएगा |
  • योजना में प्रत्येक परिवार के एक सदस्य को ₹200000 का अनुदान दिया जाएगा और यह अनुदान तीन किस्तों दिया जाएगा |
  • 200000 की राशि किस्तों में देने का उद्देश्य यह है, कि राशि उचित हाथों में पहुंच सके और उसका सदुपयोग हो सके, क्योंकि कई लोग लाभ लेने के बाद भी पैसा खर्च कर देते हैं, और ना कोई रोजगार करना स्टार्ट शुरू करते हैं और ना ही मिली हुई राशि को वापस चूका पाते हैं |
  • योजना में लाभ देने के लिए 62 उद्योगों को चिन्हित किया गया है, इस योजना का लाभ केवल इन चुने गए उद्योग कार्यो के लिए मिलेगा |
  • योजना को बिहार उद्योग विभाग द्वारा संचालित किया जाएगा |
  • योजना अगले 5 साल के लिए लागू की गई है |

Bihar Laghu Udyami Yojana की तीनो किस्तों का विवरण

आप को बता दे की बिहार राज्य सरकार ने लाभार्थी को दिए जाने वाली आर्थिक सहायता के रूप में जो 2 लाख रूपये मिलगे ,उनको लाभार्थियों तक तिन किस्तों के माध्यम से वितरित किया जाएगा | क्योकि बिहार राज्य सरकार का माना है की इस प्रकार से पैसे को सही कार्य के लिए उपयोग किया जा सकता है ,और लाभार्थी अपना रोजगार शुरू कर सकता है अन्यथा दी जाने वाली सहायता राशी को दुरूपयोग किया जा सकता है |

किस्तों सख्या प्रतिशत मिलने वाली राशी
प्रथम 25 %75000 रूपये
द्वितीय 50 %50000 रूपये
तृतीय 25 %75000 रूपये
Bihar Laghu Udyami Yojana Apply Online Form

Bihar Laghu Udyami Yojana योजना क्या है?

आप को बात दे की जब आप अपना आवेदन करते हो इस योजन में उसी को Bihar Laghu Udyami Yojana Apply Online Form कहा जाता है | 16 जनबरी 2024 को बिहार राज्य सरकार ने कैबिनेट की बैठक का आयोजन किया था ,जिसमे कुल 18 पकर के प्रस्तावों को सरकार द्वारा मंजूरी मिली थी ,उन्ही में से एक बिहार लघु उद्यमी योजना है | इस योजन के बारे में निचे सरणी के रूप में कुछ जरुरी जानकारी दी गई है |

Bihar Laghu Udyami Yojana का डेट कब तक है

बिहार लघु उद्यमी योजना की अंतिम तिथि 20 फरवरी 2024 तक है |

Bihar Laghu Udyami Yojana में कौन कौन सा डॉक्यूमेंट लगता है?

आधार कार्ड
आवासीय प्रमाण पत्र
जाति प्रमाण पत्र
आय का प्रमाण पत्र
बैंक स्टेटमेंट / रद्द चेक / पासबुक
हस्ताक्षर की फोटो
दिव्यांगता प्रमाण पत्र
पहचान पत्र इतियादी दस्तावेजों की आवश्यकता होगी |

Bihar Laghu Udyami Yojana में कितना लोन मिलता है?

योजना में प्रत्येक परिवार के एक सदस्य को ₹200000 का अनुदान दिया जाएगा और यह अनुदान तीन किस्तों दिया जाएगा | 200000 की राशि किस्तों में देने का उद्देश्य यह है, कि राशि उचित हाथों में पहुंच सके और उसका सदुपयोग हो सके, क्योंकि कई लोग लाभ लेने के बाद भी पैसा खर्च कर देते हैं, और ना कोई रोजगार करना स्टार्ट शुरू करते हैं और ना ही मिली हुई राशि को वापस चूका पाते हैं |

Leave a Comment