Gaon Ki Beti Scholarship Yojana 2024 – Online Apply For Eligibility

Gaon Ki Beti Scholarship Yojana 2024 मध्यप्रदेश सरकार ने राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों की लडकियों के उजवल भविष्य के लिए गावं की बेटी योजना के रूप में स्कॉलर सिप योजना जारी की है ,इस योजना के माध्यम से मध्यप्रदेश राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों की कक्षा 12 में प्रथम श्रेणी से पास होने वाली सभी छात्राओं को राज्य सरकार आगे की पढ़ाई करने के लिए छात्र व्रती देगी |इस योजना में गाँव की बेटिया अपना आवेदन ऑनलाइन कर सकती है और इस योजना का लाभउठा सकती है आप लेख को पूर्ण पढ़े मै आप को Gaon Ki Beti Scholarship Yojana के बारे में जानकारी प्रदान करुगा |

मध्यप्रदेश राज्य सरकार ने Gaon Ki Beti Scholarship Yojana की शुरुआत सन 2005 में की गई थी गांव की बेटी योजना का मुख्य उधेश्य ग्रामीण क्षेत्रों की लडकियों को उच्च् शिक्षा प्राप्त करने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान कराना है |इस योजना में कक्षा 12वी में 60 % से अधिक अंक प्राप्त करने वाली ग्रामीण क्षेत्र की छात्राओं को राज्य सरकार द्वारा 500 रूपये महिना के हिसाब से कुल 5000 रूपये की सहायता राशी छात्र्वार्ती के रूप में दी जाती है |

Gaon Ki Beti Scholarship Yojana 2024

गावं की बेटी योजना 2024 में आप इस योजना के लिए आवेदन करने के लिए आप को कक्षा 12 वी में प्रथम श्रेणी से पास करना होगा | यदि आप ने कक्षा 12th में 60 % अंक प्राप्त किये है तो आप गांव की बेटी योजना 2024 में अपना आवेदन कर सकती है और 5000 रूपये की छात्र वृति प्राप्त कर सकती है आवेदन करने के लिए आप विभाग की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा |आवेदन करने की प्रकिर्या जानने के लिए लेख को अंत तक जरुर पढ़े |

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
विषयवस्तुविवरण
योजना का नामGaon Ki Beti Yojana
विभागशिक्षा विभाग मध्यप्रदेश
राज्यमध्यप्रदेश
आवेदन प्रकारऑनलाइन
योग्यताकक्षा 12th में 60 प्रतिशत अंक प्राप्त करना
लाभार्थीराज्य के ग्रामीण क्षेत्र की छात्राए
लाभ5000 रूपये की छात्रवृति
योजना का उदेश्यउच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए आर्थिक सहायता
अधिकारिक वेबसाइटhttps://scholarshipportal.mp.nic.in/
Gaon Ki Beti Scholarship Yojana

Gaon Ki Beti Scholarship Yojana पात्रता

गांव की बेटी योजना का लाभ लेने के लिए मध्यप्रदेश राज्य सरकार ने कुछ जरूरी नियम बनाए है जिसका विस्तार से विवरण निचे लिखा है |

  • आवेदन करने वाला या वाली लडकी ही मान्य होगी |
  • आवेदन करने वाली छात्रा को मध्यप्रदेश राज्य का मूल निवासी होना अनिवार्य है |
  • आवेदन करने वाली छात्रा को अपनी कक्षा 12th की परीक्षा में प्रथम श्रेणी या 60 प्रतिशत अंक से पास किया होना अनिवार्य है |
  • आवेदन करने वाली छात्रा ग्रमीण क्षेत्र में रहने वाली होनी चाहिए |
  • साथ ही यदि आवेदन करने वाली छात्रा आर्थिक रूप से बहुत अधिक कमजोर हो या BPL परिवार की है तो उसे इस योजना में प्राथमिकता दी जाएगी |

Gaon Ki Beti Scholarship Yojana के लिए दस्तावेज

गांव की बेटी योजना का लाभ लेने के लिए अथवा आवेदन करने के लिए मध्यप्रदेश राज्य सरकार के नियमानुसार आवेदन कर्ता को सबसे पहले गांव की बेटी योजना की जरुरी पात्रता की शर्तो को पूर्ण करना होगा उसके बाद राज्य सरकार के अदेनुसार निम्नलिखित जरुरी दस्तावेजों की आवश्यकता होगी | जिनका विवरण इस प्रकार है |

  • आवेदक छात्रा का मूल निवास प्रमाण पत्र |
  • आवेदक छात्रा का आय प्रमाण पत्र |
  • आवेदक छात्रा की कक्षा 12वीं की अंक पत्रिका |
  • आवेदक छात्रा का आधार कार्ड |
  • आवेदक छात्रा के बैंक पासबुक की फोटोकॉपी |
  • आवेदक छात्रा का जन्म प्रमाण पत्र |
  • आवेदक छात्रा का जाति प्रमाण पत्र |
  • आवेदक छात्रा का मोबाइल नंबर |
  • आवेदक छात्रा की पासपोर्ट प्रारूप फोटो |
  • आवेदक छात्रा की समग्र आईडी |
  • आवेदक छात्रा के वर्तमान कॉलेज कोड जिससे वह अपनी आगे की उच्च शिक्षा प्राप्त कर रही हो |

Gaon Ki Beti Scholarship Yojana के लिय आवेदन कैसे करे How to apply for Gaon Ki Beti Scholarship Scheme

गांव की बेटी योजना में आवेदन करने के लिए आवेदन करने वाली छात्रा को सबसे पहले अधिकारिक वेब साइट पर जाना होगा उसके बाद निचे लिखे निर्देशों के अनुसार आप अपना आवेदन कर सकती है |

  • सबसे पहले मध्यप्रदेश सरकार के शिक्षा विभाग के अधिकारिक पोर्टल पर जाए |
  • मध्यप्रदेश सरकार के शिक्षा विभाग का अधिकारिक पोर्टल=https://scholarshipportal.mp.nic.in/
  • उसके बाद Student Corner क्षेत्र में Register Yourself के विकल्प को चुने |
  • जैसे की चित्र में दिखाई दे रहा है |
  • उसके बाद आप अपने आधार कार्ड के साथ अपना पंजीयन करे |
  • उसके बाद आप को अपने मोबाइल नम्बर पर प्राप्त OTP को डालना होगा उसके बाद आप पोर्टल को खोल सकते है |
  • अब आवेदन करने के लिए SC / ST / OBC / General लड़की उम्मीदवारों के लिए आवेदन फॉर्म खुल जाएगा |
  • आवेदन फॉर्म निचे दिए चित्र की तरह दिखाई देगा |
  • अब आप अपना आवेदन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी को भरे |
  • फॉर्म को भरने के बाद एक बार फिर से चेक करना न भूले कोई जानकारी गलत तो नही भरी है |
  • उसके बाद पंजीकरण के विकल्प को चुने |
  • और इस प्रकार से आप का पंजीकरण पूर्ण हुआ |
  • उसके बाद आप अपनी लॉग इन ID से विभाग के पोर्टल पर लॉग इन करना होगा |
  • https://scholarshipportal.mp.nic.in/Index.aspx
  • अब लॉग इन करने के लिए पंजीकृत मोबाइल नंबर पर प्राप्त यूजर आईडी, पासवर्ड दर्ज कर सकते हैं। सफल लॉगिन करने पर, डैशबोर्ड खुल जाएगा जहां आवेदक एमपी छात्रवृत्ति पोर्टल पर गांव की बेटी योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • अब आवेदन फॉर्म खुल जाएगा जैसा की निचे दिया गया है |
  • एक बार फिर से अपनी जानकारी भरे |
  • और उसके बाद अपना आवेदन फॉर्म ऑनलाइन जमा करा सकते है

इस प्रकार से आप अपना गांव की बेटी योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकती है |

Gaon Ki Beti Scholarship Yojana Track Application Status

गावं की बेटी योजना में अपने ऑनलाइन आवेदन की स्तिथि जानने के लिए आप निचे लिखे निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़े और उन निर्देशों का पालन करके आप अपने आवेदन की स्तिथि को असहनी से चेक कर सकती है |

  • सबसे पहले अधिकारिक पोर्टल अपर जाए |
  • अधिकारिक पोर्टल =https://scholarshipportal.mp.nic.in/
  • उसके बाद Track Application Status को चुने |
  • अब नया पेज खुल जाएगा उसमे आप अपने Gaon Ki Beti Scholarship Yojana Track Application Status के विकल्प को चुने |
  • उसके बाद आप अपनी ID की जानकारी दर्ज करे और अपने शैक्षणिक वर्षशेस्हीं को चुने |
  • आप आप के सामने आपके Gaon Ki Beti Scholarship Yojana का आवेदन फॉर्म की जानकारी दिखाई देगी |

और आप इस प्रकार से अपने Gaon Ki Beti Scholarship Yojana Track Application Status की जानकारी को आसानी से देखा सकते है |

Gaon Ki Beti Scholarship Yojana के लाभ

मध्यप्रदेश राज्य सरकार ने Gaon Ki Beti Scholarship Yojana की शुरुआत सन 2005 में की गई थी गांव की बेटी योजना का मुख्य उधेश्य ग्रामीण क्षेत्रों की लडकियों को उच्च् शिक्षा प्राप्त करने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान कराना है |

  • ग्रामीण क्षेत्र की लडकियों को शिक्षा के लिए प्रोस्थान |
  • उच्च शिक्षा के लिए आर्थिक सहायता देना |
  • 5000 रूपये की छात्रवृति देना इतियादी |

Gaon Ki Beti Scholarship Yojana क्या है?

गावं की बेटी योजना के रूप में स्कॉलर सिप योजना जारी की है

Gaon Ki Beti Scholarship Yojana किस राज्य मैं लागू की गई है?

Gaon Ki Beti Scholarship Yojana 2024 मध्यप्रदेश सरकार ने राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों की लडकियों के उजवल भविष्य के लिए गावं की बेटी योजना के रूप में स्कॉलर सिप योजना जारी की है

Gaon Ki Beti Scholarship Yojana की शुरुआत कब हुई ?

मध्यप्रदेश राज्य सरकार ने Gaon Ki Beti Scholarship Yojana की शुरुआत सन 2005 में की गई थी गांव की बेटी योजना का मुख्य उधेश्य ग्रामीण क्षेत्रों की लडकियों को उच्च् शिक्षा प्राप्त करने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान कराना है

Gaon Ki Beti Scholarship Yojana फॉर्म 2024 केसे भरें ?

आप गांव की बेटी योजन में 2024 के सम्पूर्ण सत्र में फॉर्म भर सकते है |

Gaon Ki Beti Scholarship Yojana छात्रवृत्ति योजना के तहत कितनी सहायता राशि मिलती है ?

यदि आप ने कक्षा 12th में 60 % अंक प्राप्त किये है तो आप गांव की बेटी योजना 2024 में अपना आवेदन कर सकती है और 5000 रूपये की छात्र वृति प्राप्त कर सकती है

Leave a Comment