Labor Inspector Punjab Recruitment Syllabus 2024, कुल 52 रिक्तियां, पात्रता, शुल्क,और जाने आवेदन कैसे करें

Labor Inspector Punjab Recruitment Syllabus 2024 पंजाब सरकार के श्रम विभाग द्वारा अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर एक नयी अधिसूचना मंगलवार को प्रकाशित की गई थी , जिसमे पंजाब के युवाओं के लिए खुशखबरी थी ,क्योंकि पिछलें कुछ दिनों से पंजाब के युवा Labor Inspector Punjab Recruitment का इंतजार कर रहे थे ,अब उनका इंतजार खत्म हो गया है |क्योकिं पंजाब श्रम विभाग ने श्रम निरीक्षक (ग्रेड- I) के लिए कुल 52 पदों पर 16 फरवरी से आवेदन पत्र मांगे है |

आप को बाते की आप हमारी वेबसाइट के इस लेख के माध्यम से Labor Inspector Punjab Recruitment Syllabus , Eligibility, Fee और Apply इतियादी की जानकारी प्राप्त कर सकते हो , साथ ही आप को इस लेख में लेबर इंस्पेक्टर पंजाब भर्ती के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है | कृपया लेख को अंत: तक पढ़े |

Labor Inspector Punjab Recruitment Syllabus क्या है

लेबर इंस्पेक्टर पंजाब भर्ती के बारे में कुछ जरुरी जानकारी जान लेनी चाहिए | पंजाब श्रम विभग ने लेबर इंस्पेक्टर पंजाब ( Labor Inspector Punjab) के लिए कुल 52 पदों पर 16 फरवरी 2024 से आवेदन मांगे है ,आप को बता दे की आप 11 मार्च 2024 से पहले अपना आवेदन कर सकते हो क्योकिं 11 मार्च 2024 लेबर इंस्पेक्टर पंजाब भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि है , Labor Inspector Punjab Recruitment की अधिक जानकरी के लिए आप निचे दी गई सरणी को देख सकते हो |

विषयवस्तु विवरण
भर्ती का नाम लेबर इंस्पेक्टर पंजाब भर्ती / Labor Inspector Punjab Recruitment 2024
विभाग श्रम विभाग पंजाब सरकार
राज्य पंजाब
आवेदन प्रकार ऑनलाइन
आवेदन की अंतिम तिथि 11 मार्च 2024
पद कुल 52 रिक्तिया
अधिकारिक वेबसाइट https://sssb.punjab.gov.in/
Labor Inspector Punjab Recruitment Syllabus

लेबर इंस्पेक्टर पंजाब भर्ती के लिए योग्यताए

लेबर इंस्पेक्टर पंजाब भर्ती भर्ती में आवेदन करने के इन्छुक उमीदवारो को पंजाब सरकार के श्रम विभाग द्वारा निर्धारित योग्यताओ की शर्तो को पूर्ण करना होगा | यदि बात करे की पंजाब श्रम विभाग ने लेबर इंस्पेक्टर (ग्रेड- I) के पदों के लिए किस प्रकार की योग्यताए निर्धारित की है तो आप को बता दे की आप को लेबर इंस्पेक्टर (ग्रेड- I) पदों के लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री आप के पास होनी चाहिए साथ ही आप की आयु न्यूनतम 18 वर्ष तथा अधिकतम 37 वर्ष होनी चाहिए | एससी/बीसी/ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को पंजाब श्रम विभाग के नियमानुसार छुट प्रदान की जाएगी | Labor Inspector Punjab Recruitment Syllabus

  • लेबर इंस्पेक्टर (ग्रेड- I) के लिए आवेदन कर्ता को मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री की आवश्यकता होगी |Labor Inspector Punjab Recruitment Syllabus
  • लेबर इंस्पेक्टर (ग्रेड- I) आयु सीमा -Labor Inspector Punjab Recruitment Syllabus
  • आवेदन कर्ता की न्यूनतम आयु 18 वर्ष पूर्ण होनी चाहिए 2024 तक |
  • आवेदन कर्ता की अधिकतम आयु 37 वर्ष से अधिक नही होनी चाहिए 2024 तक |
  • आयु सीमा में विशेष वर्ग जैसे – एससी/बीसी/ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को पंजाब श्रम विभाग के नियमानुसार छुट प्रदान की जाएगी |Labor Inspector Punjab Recruitment Syllabus

लेबर इंस्पेक्टर पंजाब भर्ती पदों का विवरण

लेबर इंस्पेक्टर पंजाब भर्ती भर्ती में आवेदन करने के इन्छुक उमीदवारो के लिए पंजाब सरकार के श्रम विभाग द्वारा पदों का आवटन पुरुष तथा महिला दोनों के लिए एक सामान्य अनुपात में किया गया है जैसे- पुरुष के लिए कुल 33 पद तथा महिलाओं के लिए 19 पद आवंटित किए गए है ,वही विभिन वर्गो के अनुसार भी पदों को आवंटित किया गया है जिसका विवरण आप निचे सरणी में देख सकते हो | Labor Inspector Punjab Recruitment Syllabus

श्रेणी या वर्ग महिलाओ के पद पुरुषों के पद कुल
सामान्य06 12 18
एससी (एम एंड बी)02 03 05
एससी (आर एंड ओ)02 03 05
बीसी02 04 06
भूतपूर्व सैनिक जनरल03 01 04
भूतपूर्व सैनिक एससी (एम एंड बी)0 01 01
भूतपूर्व सैनिक एससी (आर एंड ओ)0 01 01
भूतपूर्व सैनिक बीसी0 01 01
खेल (सामान्य)01 0 01
खेल एससी (एम एंड बी)0 01 01
शारीरिक रूप से विकलांग दृष्टिबाधित01 01 02
शारीरिक रूप से विकलांग श्रवण बाधित0 01 01
स्वतंत्रता सेनानी01 0 01
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग01 04 05
कुल 19 33 52
Labor Inspector Punjab Recruitment Syllabus

लेबर इंस्पेक्टर पंजाब भर्ती आवेदन शुल्ख क्या है

लेबर इंस्पेक्टर पंजाब भर्ती में आवेदन करने के इन्छुक उमीदवारो के लिए आवेदन शुल्ख पंजाब श्रम विभाग ने उनके वर्गो के हिसाब से अलग -अलग रखा है जैसे – सामन्य वर्ग से आवेदन करने वाले आवेदन कर्ता को लेबर इंस्पेक्टर पंजाब भर्ती के लिए 1000 रूपये आवेदन शुल्ख के रूप में जमा करना होगा | और यदि आवेदन कर्ता अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग से आता है तो ऐसे आवेदन कर्ता को लेबर इंस्पेक्टर पंजाब भर्ती के लिए 250 रूपये का आवेदन शुल्ख के रूप में जमा करने होंगे | अधिक विस्तार से जानने के लिए आप निचे सरणी को देख सकते है | Labor Inspector Punjab Recruitment Syllabus

  • सामान्य वर्ग के आवेदन कर्ता के लिए आवेदन शुल्ख -1000 रूपये |
  • स्वतंत्रता सेनानी तथा खिलाडियों के लिए आवेदन शुल्ख -250 रूपये |
  • एससी, बीसी वर्ग के आवेदन कर्ता के लिए आवेदन शुल्ख -250 रूपये |
  • भूतपूर्व सैनिक आवेदन कर्ता के लिए आवेदन शुल्ख – 200 रूपये |
  • शारीरिक रूप से विकलांग आवेदन कर्ता के लिए आवेदन शुल्ख – 500 रूपये रखा गया है |

Labor Inspector Punjab Recruitment आवेदन प्रकिर्या

लेबर इंस्पेक्टर पंजाब भर्ती में लेबर इंस्पेक्टर (ग्रेड- I) के पदों के लिए अपना आवेदन करने के इन्छुक उमीदवार निचे लिखे दिशा निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़े | और बताए गये तरीके से अपना ऑनलाइन आवेदन आसानी से कर सकते है |

  • सबसे पहले आवेदन कर्ता को पंजाब सरकार के श्रम विभाग की अधिकारिक वेब साइट पर जाना होगा |
  • अब आप के सामने अधिकारिक वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा | Labor Inspector Punjab Recruitment Syllabus
  • अब आप को Recruitment of Labor Inspector (Grade-I) 2024 के विकल्प को चुनना होगा |
  • उसके बाद आप अपनी जानकारी भरे जो भी आप से मांगी गयी हो |
  • अब आप अपने जरुरी दस्तावेजो को स्केन करे | Labor Inspector Punjab Recruitment Syllabus
  • उसके बाद आप अपनी फोटो को अपलोड करे |
  • उसके बाद आप अपने वर्ग के अनुसार आवेदन शुल्ख का भुगतान करे |
  • और उसके बाद अपने आवेदन को सबमिट करे |
  • अब आप अपने आवेदन का प्रिंट आउट प्राप्त कर सकते हो |
  • इस प्रकार से आप अपना अवेदान कर सकते है |

मैं श्रम निरीक्षक कैसे बनूँ?

उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से डिग्री और किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से सामाजिक कार्य या श्रम कल्याण या औद्योगिक संबंध या कार्मिक प्रबंधन या श्रम कानून में डिप्लोमा होना चाहिए Labor Inspector Punjab Recruitment Syllabus

केपीएससी में श्रम निरीक्षक का वेतन क्या है?

केपीएससी में श्रम निरीक्षक का वेतन 33,450/- से रु. 62,600/ रूपये है |

मैं लेबर ऑब्जर्वर कैसे बनूँ?

लेबर इंस्पेक्टर (ग्रेड- I) के लिए आवेदन कर्ता को मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री की आवश्यकता होगी |
लेबर इंस्पेक्टर (ग्रेड- I) आयु सीमा
आवेदन कर्ता की न्यूनतम आयु 18 वर्ष पूर्ण होनी चाहिए 2024 तक |
आवेदन कर्ता की अधिकतम आयु 37 वर्ष से अधिक नही होनी चाहिए 2024 तक |
आयु सीमा में विशेष वर्ग जैसे – एससी/बीसी/ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को पंजाब श्रम विभाग के नियमानुसार छुट प्रदान की जाएगी |Labor Inspector Punjab Recruitment Syllabus

श्रम निरीक्षक की शक्ति क्या है?

यदि आप एक श्रम निरीक्षक अधिकारी है तो आप को श्रम निरीक्षकों को प्लांट, लेआउट या काम करने के तरीकों में पाए गए दोषों को दूर करने की दृष्टि से कदम उठाने का अधिकार दिया जाएगा |

पंजाब श्रम निरीक्षक की भर्ती कब आएगी ?

पंजाब श्रम विभग ने लेबर इंस्पेक्टर पंजाब ( Labor Inspector Punjab) के लिए कुल 52 पदों पर 16 फरवरी 2024 से आवेदन मांगे है ,आप को बता दे की आप 11 मार्च 2024 से पहले अपना आवेदन कर सकते हो क्योकिं 11 मार्च 2024 लेबर इंस्पेक्टर पंजाब भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि है |Labor Inspector Punjab Recruitment Syllabus

पंजाब श्रम निरीक्षक की भर्ती में आवेदन कैसे करे ?

सबसे पहले आवेदन कर्ता को पंजाब सरकार के श्रम विभाग की अधिकारिक वेब साइट पर जाना होगा |
अब आप के सामने अधिकारिक वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा | अब आप को Recruitment of Labor Inspector (Grade-I) 2024 के विकल्प को चुनना होगा |
उसके बाद आप अपनी जानकारी भरे जो भी आप से मांगी गयी हो |
अब आप अपने जरुरी दस्तावेजो को स्केन करे |
उसके बाद आप अपनी फोटो को अपलोड करे |
उसके बाद आप अपने वर्ग के अनुसार आवेदन शुल्ख का भुगतान करे |
और उसके बाद अपने आवेदन को सबमिट करे |
अब आप अपने आवेदन का प्रिंट आउट प्राप्त कर सकते हो |
इस प्रकार से आप अपना अवेदान कर सकते है |

पंजाब श्रम निरीक्षक की भर्ती में आवेदन की अंतिम तिथि क्या है ?

आप को बता दे की आप 11 मार्च 2024 से पहले अपना आवेदन कर सकते हो क्योकिं 11 मार्च 2024 लेबर इंस्पेक्टर पंजाब भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि है

Leave a Comment